नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) जयपुर में दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले मुंबई और दिल्ली में उद्योग के साथ बैठकों के दौरान 12.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां दिल्ली में बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ”मुंबई में (अगस्त में) बैठकों के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा, सीमेंट, वाहन कलपुर्जे और बैटरी भंडारण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए 4.5 लाख करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।”
शर्मा ने कहा कि इससे राजस्थान में सात लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश के काफी अवसर हैं और नीतियां निवेश के लिए अनुकूल हैं।
शर्मा ने कहा कि कुल मिलाकर 12.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव (दिल्ली और मुंबई) मिल चुके हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण