नागपुर, 17 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार को हुई हिंसा के बीच लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
नागपुर से संसद सदस्य ने यह अपील ऐसे समय में की है जब औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाये जाने की अफवाह के बाद मध्य नागपुर में सोमवार को तनाव उत्पन्न हो गया और पुलिस पर पथराव किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘नागपुर का इतिहास हमेशा से शांति का रहा है। मैं अपने सभी भाइयों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। अफवाहों पर विश्वास न करें और सड़कों पर न उतरें।’’
गडकरी ने लोगों से कानून-व्यवस्था और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखने में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
गडकरी ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत