नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं । उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।
टाइटंस ने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे । अभी तक उन्होंने दो ही मैच खेले हैं ।
गुजरात टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘ कैगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं ।’’
रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था ।
उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई । रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर