केप केनवरल (अमेरिका), चार अप्रैल (एपी) उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों की परिक्रमा करने वाले चार अंतरिक्ष पर्यटक शुक्रवार को पृथ्वी पर लौट आए तथा निजी तौर पर वित्तपोषित इस यात्रा को समाप्त करते हुए प्रशांत महासागर में उतरे।
बिटकॉइन निवेशक चुन वांग ने अपने और तीन अन्य लोगों के लिए स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन कैप्सूल’ की उड़ान किराए पर ली थी।
वांग ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्होंने साढ़े तीन दिन की यात्रा के लिए कितना भुगतान किया।
सोमवार रात नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुए यह चार यात्री दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर वापस लौटे। यह ध्रुवों के ऊपर से दुनिया का चक्कर लगाने वाला पहला मानव अंतरिक्ष यान था।
एपी शफीक संतोष
संतोष