इंदौर, नौ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में लोगों के एक समूह द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर हमला करने के दौरान एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर निर्वस्त्र किए जाने के मामले का बृहस्पतिवार को संज्ञान लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर नौ आरोपियों को चिह्नित किया गया है। इनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।’’
उन्होंने कहा कि घटना में एक नाबालिग व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया जाना भी शामिल था, इसलिए मामले में लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो कानून) के तहत भी कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर में चार जनवरी को हुई जिसमें कम से कम 25 लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़-फोड़ और उसके परिजनों से गाली-गलौज और मारपीट की थी।
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने घटना के दौरान एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर दिया था और इसका कथित वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था।
अधिकारी ने बताया कि घटना को दो लोगों के बीच फोन पर बहस को लेकर हुए विवाद के कारण अंजाम दिया गया था।
भाषा हर्ष सिम्मी
सिम्मी