इंदौर (मप्र), 21 अगस्त (भाषा) इंदौर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 35 वर्षीय एक कैदी ने बुधवार को केंद्रीय जेल में कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश की। जेल की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया,’सजायाफ्ता कैदी दीपक (35) ने अपने गले में कील घुसा कर खुदकुशी की कोशिश की। हमने उसे घायल अवस्था में शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया।’
सोनकर ने बताया कि एक अदालत ने दीपक को नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
उन्होंने बताया कि दीपक को केंद्रीय जेल से पहले जिला जेल में रखा गया था।
सोनकर ने बताया कि जिला जेल में दीपक ने कुछ महीने भी पहले लोहे की बाल्टी के नुकीले हैंडल को अपने गले में घोंपकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था।
भाषा हर्ष राजकुमार
राजकुमार