रांची, चार अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने शुक्रवार को कहा कि उसने ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए हाल में समाप्त वित्त वर्ष में झारखंड को 5,830 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड सहायता प्रदान की है।
देश के शीर्ष ग्रामीण विकास वित्तीय संस्थान ने एक बयान में कहा कि इस समर्थन ने राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास, आजीविका संवर्धन, संस्थागत मजबूती और वित्तीय समावेशन को महत्वपूर्ण रूप से प्रोत्साहित किया है।
नाबार्ड ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान झारखंड राज्य को विकास के लिए 5,830 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड सहायता दी गई है। राज्य का दीर्घकालिक पुनर्वित्तपोषण 20 गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,701 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।’’
बयान के मुताबिक, इस सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक और झारखंड राज्य सहकारी बैंक को मिला, जिसकी राशि 2,143 करोड़ रुपये थी।
ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत, नाबार्ड ने महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार को 1,988 करोड़ रुपये दिए।
बैंक ने झारखंड भर में 244 किसान उत्पादक कंपनियों (एफपीसी) को बढ़ावा देने का दावा किया है, जो बाजार पहुंच और इनपुट आपूर्ति में सुधार करके दो लाख से अधिक किसानों की आजीविका पर सीधा असर डाल रही हैं।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम