(फाइल तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में अत्यधिक देरी के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की खिंचाई की।
गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि प्राधिकरण पिछले 21 महीनों से नागपुर हवाई अड्डे पर यह सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है।
नागपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गडकरी ने कहा, ‘पहले साल में एएआई ने सभी एयरलाइंस को नोटिस भेजे थे जिसके चलते नागपुर हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या कम हो गई और हवाई टिकटों की कीमतें 1.5 गुना बढ़ गईं। ऐसे में नागपुर के निवासियों को अतिरिक्त 60-70 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा है।’
गडकरी के मुताबिक, एक साल बाद पूछताछ करने पर एएआई अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सड़क निर्माण में छह महीने की देरी की क्योंकि वरिष्ठ नेता (गडकरी और देवेंद्र फडणवीस) अक्सर नागपुर से उड़ान भरते थे।
सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने एएआई अधिकारियों से कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इस सड़क को तीन दिनों में ही बना देता।
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर गडकरी ने कहा कि अगर तीन किलोमीटर की सड़क बनाने में तीन साल लगेंगे तो फिर भारत अपने बुनियादी ढांचे में किस तरह सुधार कर पाएगा।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण