डकार (सेनेगल), 22 मार्च (एपी) नाइजर के पश्चिमी हिस्से में एक गांव पर एक जिहादी संगठन के हमले में 44 नागरिकों की मौत हुई है। देश के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि माली और बुर्किना फासो की सीमा से सटे कोकोरू ग्रामीण क्षेत्र के फाम्बिता गांव में शुक्रवार दोपहर यह हमला हुआ।
उसने इस हमले के लिए ‘इस्लामिक स्टेट इन ग्रेट सहारा या ईआईजीएस’ को जिम्मेदार ठहराया है।
इस हमले के सिलसिले में प्रतिक्रिया के लिए ईआईजीएस से संपर्क नहीं हो पाया है।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ अपराह्न करीब दो बजे जब मुस्लिम श्रद्धालु जुमे की नमाज अदा कर रहे थे, तब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने संबंधित मस्जिद को घेर लिया और नरसंहार को अंजाम दिया।’’
उसने कहा कि हमलावरों ने वहां से जाने से पहले एक बाजार एवं मकानों में आग भी लगा दी।
मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की अंतरिम संख्या कम से कम 44 है, जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हैं। मंत्रालय ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
अपने पड़ोसी देशों बुर्किना फासो और माली के साथ नाइजर एक दशक से अधिक समय से जिहादी संगठनों के विद्रोह से जूझ रहा है। उनमें से कुछ संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध हैं।
एपी राजकुमार दिलीप
दिलीप