छत्रपति संभाजीनगर, 17 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में खाद्य विषाक्तता के संदिग्ध मामले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 31 छात्रों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये छात्र सड़क किनारे एक दुकान पर ‘पानी पुरी’ खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित छात्र शहर के तीन शैक्षणिक संस्थानों – स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, एसजीजीएस कॉलेज और एक नर्सिंग कॉलेज के हैं।
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह चार बजे के बाद से 31 छात्रों को भर्ती कराया गया। छात्रों को उल्टी, जी मिचलाने और बेचैनी की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन छात्रों ने सड़क किनारे एक दुकान से ‘पानी पुरी’ खाई थी।’’
उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के बाद छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र में ‘पानी पुरी’ एक लोकप्रिय खाद्य पदार्थ है, जिसे उत्तर भारत में ‘गोलगप्पा’ के नाम से जाना जाता है।
भाषा रविकांत रंजन
रंजन