बेरूत, 28 सितंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला का मारा जाना इजराइल के लिए अपने युद्ध लक्ष्यों को हासिल करने के वास्ते ‘‘आवश्यक शर्त’’ बन गई थी।
नसरल्ला की मौत के बाद अपने पहले सार्वजनिक वक्तव्य में नेतन्याहू ने कहा कि अन्य शीर्ष हिजबुल्ला कमांडरों का मारा जाना पर्याप्त नहीं था, इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि नसरल्ला को भी मारना होगा।
उन्होंने नसरल्ला को इजराइल के विनाश की योजना का निर्माता बताया।
एपी योगेश सुरेश
सुरेश