मेरठ,(उप्र) 31 जुलाई (भाषा) जिला पुलिस ने बुधवार को करीब 250 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपये है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार रात बताया कि आज स्वॉट टीम व थाना परतापुर पुलिस के संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र से एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी और उनके कब्जे से 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्तों की पहचान सालम खान व अन्जूम के तौर पर हुई है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान