नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास पिछले सप्ताह दस्तावेज दाखिल किए थे।
उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि आईपीओ इस साल नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है।
सूत्र ने बताया कि कंपनी ने भारत (मुंबई) के साथ-साथ विदेशों खासकर सिंगापुर में रोड शो करने की योजना बनाई है।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम पूरी तरह से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित होगा और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं होगी।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसके पास नवीकरणीय ऊर्जा खंड है, जिसमें छह से अधिक राज्यों में फैली सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय