नये साल के स्वागत के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ उत्तरकाशी

Ankit
2 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


उत्तरकाशी, 31 दिसंबर (भाषा) भारी बर्फबारी के बाद साफ मौसम और खिली धूप के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक नये साल का स्वागत करने के लिए उत्तराखंड के इस जिले के मनोरम स्थलों पर पहुंच रहे हैं।

केदारकांठा, हर्षिल और दयारा जैसे स्थान तेजी से ‘नए साल का जश्न मनाने वाले गंतव्य’ के रूप में प्रसिद्धि पा रहे हैं और ये देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटकों से गुलजार हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 3,000 से अधिक पर्यटक नये साल का जश्न मनाने के लिए हर्षिल, दयारा और सांकरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 5,000 से अधिक पर्यटकों के ठहरने की खबर है।

उत्तरकाशी के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को नववर्ष मनाने में मदद करने के लिए होटल और ढाबा संचालकों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों ने तैयारियां की हैं।

बर्फ से ढके केदारकांठा और इसके आधार शिविर सांकरी-कोटगांव क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दयारा बुग्याल में गोई और भरनाला के शिविर स्थलों के अलावा, रायथल और बारसू जैसे गांवों में भी पर्यटकों की काफी गतिविधियां देखी जा रही हैं।

हर्षिल में भी विशेष तैयारियां की गई हैं और पर्यटकों के स्वागत के लिए इसे सजाया गया है। हर्षिल क्षेत्र के बागोरी और धराली जैसे गांवों में होटल और ‘होम-स्टे’ भी पर्यटकों से भरे पड़े हैं।

पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ, पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया दस्तों को केदारकांठा, हर्षिल और दयारा इलाकों में भेजा गया है।

जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल क्षेत्र में ‘स्नो कटर’ और ‘ब्लोअर’ मशीनें तैयार रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। साथ ही सभी विभागों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने को कहा है, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *