नये मुख्य सचिव के कार्यभार संभालने के एक दिन बाद 68 आईएएस अधिकारियों का तबादला |

Ankit
2 Min Read


अहमदाबाद, एक फरवरी (भाषा) गुजरात में पंकज जोशी के मुख्य सचिव का पदभार संभालने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों को शनिवार को पदोन्नत, स्थानांतरित और अतिरिक्त प्रभार दिया।


सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, तकनीकी शिक्षा आयुक्त बी.एन. पाणि को अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि भावनगर के नगर आयुक्त सुजीत कुमार को अहमदाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है।

भावनगर के जिलाधिकारी आर.के. मेहता को भावनगर के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव विनोद राव को विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है जबकि अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त एम. थेन्नारसन को खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

अधिसूचना में बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सचिव अवंतिका औलाख को वडोदरा में गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘राजस्व विभाग के सचिव स्वरूप पी. को उद्योग आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है तथा साबरकांठा के जिलाधिकारी रतनकंवर गढ़वीचरण को स्वास्थ्य (ग्रामीण) आयुक्त तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।’’

अधिसूचना में कहा गया कि अहमदाबाद के जिलाधिकारी प्रवीणा डी.के. को गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया है, जबकि जामनगर के जिलाधिकारी भाविन पांड्या को भूमि सुधार का नया आयुक्त और राजस्व विभाग के सचिव बनाया गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘देवभूमि द्वारका के जिलाधिकारी जी.टी. पांड्या को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है और आर.एम. तन्ना को उनका प्रभार सौंपा गया है। छोटा उदयपुर के जिलाधिकारी अनिलभाई धमेलिया को वडोदरा का जिलाधिकारी बनाया गया है।’’

भाषा प्रीति संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *