कीव, छह अप्रैल (एपी) यूक्रेन अगले सप्ताह एक दल वाशिंगटन भेजेगा जो उस समझौते के नये मसौदे पर बातचीत शुरू करेगा, जिससे अमेरिका को यूक्रेन के मूल्यवान खनिज संसाधनों तक पहुंच मिल सकेगी। यह जानकारी यूकेन के अर्थव्यवस्था मामलों की मंत्री यूलिया स्विरीदेन्को ने दी।
यूलिया स्विरीदेन्को ने शनिवार को उत्तरी यूक्रेन के एक दौरे के दौरान कहा, ‘‘अमेरिका के नये मसौदा समझौते से पता चलता है कि एक कोष बनाने या संयुक्त रूप से निवेश करने का इरादा बना हुआ है।’’
कीव के प्रतिनिधिमंडल में अर्थव्यवस्था मामलों, विदेश मामले, न्याय और वित्त मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कीव और वाशिंगटन के बीच संबंधों को एक खनिज सौदे को लेकर लंबे समय से जारी बातचीत ने पहले ही तनावपूर्ण बना दिया है। दोनों पक्ष फरवरी में एक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में एक विवादास्पद बैठक के बाद यह योजना पटरी से उतर गई।
नये मसौदे को यूक्रेन के कुछ सांसदों द्वारा लीक किये जाने के बाद, आलोचकों ने इसे कीव से उसके प्राकृतिक संसाधनों और बुनियादी ढांचे पर नियंत्रण छीनने का एक प्रयास बताया। लीक दस्तावेज के अनुसार, नये मसौदे में न केवल दुर्लभ-पृथ्वी खनिज बल्कि गैस और तेल भी शामिल हैं।
समझौते की स्थिति पर कई सप्ताह तक चुप्पी साधने के बाद, अमेरिका ने कीव को एक नया मसौदा भेजा।
स्विरीदेन्को ने कहा कि अब यूक्रेन को वार्ता के लिए एक तकनीकी दल का गठन करना है, सीमाएं और मूल सिद्धांत निर्धारित करना है तथा अगले सप्ताह तक तकनीकी वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन भेजना है।
एपी
अमित संतोष
संतोष