नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज की दौड़ में शामिल खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है और विजेताओं को नयी दिल्ली में आगामी विश्व कप फाइनल के उद्घाटन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।
सत्र का अंतिम टूर्नामेंट 13 से 18 अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।
आईएसएसएफ अध्यक्ष लुसियानो रॉसी के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उद्घाटन समारोह में भाग लेने की उम्मीद है।
आईएसएसएफ ने बयान ने कहा कि महिला और पुरुष वर्ग में छह-छह खिलाड़ियों का चयन एक मतदान प्रक्रिया से किया गया जिसमें इस खेल की सर्वोच्च संस्था के खिलाड़ी और कोचिंग आयोग के सदस्यों, मीडिया टीम और खेल को कवर करने वाले पत्रकारों ने हिस्सा लिया था।
बयान में कहा गया है कि विजेताओं को ट्रॉफी और डिप्लोमा दिया जाएगा।
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज के लिए दौड़ में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
महिला: फ्रांसिस्का क्रोवेटो (चिली), केमिली जेड्रजेजेव्स्की (फ्रांस), किम ये-जी (कोरिया), चियारा लियोन (स्विट्जरलैंड), एड्रियाना रुआनो ओलिवा (ग्वाटेमाला), यांग जिन (कोरिया)
पुरुष: विंसेंट हैनकॉक (अमेरिका), ली यूहोंग (चीन), लियू युकुन (चीन), पाओलो मोना (इटली), शेंग लिहाओ (चीन), ज़ी यू (चीन)।
भाषा पंत मोना
मोना