लखनऊ, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को निजी ई-बस संचालकों को नगर परिवहन सेवाओं में अवसर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस पहल का लक्ष्य बड़े शहरों से सटे कस्बों को संपर्क उपलब्ध कराना है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नगर विकास विभाग के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने नगरीय ई-बस सेवाओं का विस्तार कर इसे आसपास के कस्बों तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके।
बयान के मुताबिक, वर्तमान में 15 नगरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 15 वर्ष से अधिक समय तक किसी भी डीजल/सीएनजी बसों का उपयोग ना हो। इनके स्थान पर ई-बसें लाई जानी चाहिए।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रयागराज के शिवालिक पार्क की तर्ज पर मथुरा-वृंदावन में कृष्ण लोक पार्क, अयोध्या में लवकुश पार्क और श्री पुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया।
बयान के मुताबिक, इसी माह प्रयागराज और वाराणसी का ‘म्युनिसिपल बॉन्ड’ लाने की तैयारी है। इसी तरह गोरखपुर, मेरठ और कानपुर नगर निगम भी बॉन्ड लाने की तैयारी कर रहे हैं।
भाषा राजेंद्र शफीक
शफीक