सुकमा, 18 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर माओवादियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए विस्फोटक में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर बीजीएल राइफल, बीजीएल सेल, जिलेटिन की छड़, डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में अन्य विस्फोटक शामिल हैं।
यह बरामदगी तब की गयी जब जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम भेज्जी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत किस्ताराम और बीरभट्टी गांवों के मेटागुड़ा के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।
अभियान के दौरान एक जनरेटर, प्रिंटर और माओवादियों की वर्दी भी जब्त की गई है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत