नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर हमला करते हुए कहा कि वह जितना लोगों को डराएंगी, न्याय के लिए लोगों की आवाज उतनी ही तेज होगी।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के छात्रों ने रविवार को कोलकाता में जुलूस निकाला।
प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ममता दीदी और उनकी पुलिस जितना लोगों को डराएगी, न्याय के लिए लोगों की आवाज उतनी ही तेज होगी। बंगाल में दीदी की पुलिस जो कर रही है, वही असली तानाशाही है। पहले उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की और अब वे लोगों को पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता में खड़े होने से रोक रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘न्याय के लिए विरोध करने के लोगों के अधिकार में बाधा डालना ममता दीदी के दोहरे मानदंडों और पाखंड को उजागर करता है। वह अपनी पूरी ताकत लगा लें, लेकिन न तो वह लोगों के गुस्से को, न ही सच्चाई को दबा पाएंगी।’’
डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के संबंध में कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया तथा कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथ में ले लिया।
बुधवार आधी रात के बाद अज्ञात गुंडे अस्पताल परिसर में घुस आए और अस्पताल के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की, जहां महिला डॉक्टर का शव मिला था। यह तोड़फोड़ घटना के खिलाफ महिलाओं द्वारा आधी रात को किए गए प्रदर्शन के दौरान हुई।
भाषा आशीष रंजन
रंजन