मथुरा, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने अपहरण एवं हत्या की धमकी देकर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले एक सिपाही को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी सिपाही अजीत गौतम के तीन अन्य साथियों को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जैंत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बांदा जिला कारागार में तैनात सिपाही अजीत गौतम ने पांच अगस्त को अपने रिश्तेदार रामकुमार गौतम को फोन पर उनके बेटे अनुज (21) का अपहरण व हत्या करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग की थी। अजीत जैंत थाना क्षेत्र के मधेरा गांव का निवासी है।
उन्होंने बताया कि रामकुमार गौतम अपने एक खेत का सौदा करने वाले थे जिससे उन्हें करीब दो—ढाई करोड़ रुपये मिलने वाले थे। यह जानकारी मिलते ही आरोपी सिपाही अजीत गौतम ने अपने अपराधी साथियों के साथ रामकुमार गौतम के बेटे का अपहरण कर फिरौती वसूलने की साजिश रची।
कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गांव के चौराहे के निकट से दबोच लिया। उसके पास एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिपाही से पूछताछ में पता चला है कि उसने अपहरण के लिए तीन अन्य पेशेवर अपराधियों को तैयार कर लिया था लेकिन वे एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए। जैंत पुलिस ने उसके इस बयान की पुष्टि वहां की पुलिस से कर ली है।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में पहले ही एक मुकदमा दर्ज है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान