भोपाल, छह अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के सागर और डिंडोरी जिलों में दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेने के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डिंडोरी के मेहंदवानी में ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के अकाउंटेंट राजेंद्र कुमार मार्को ने 30 मई को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद एमके नामदेव की पेंशन और ग्रेच्युटी से संबंधित फाइल को मंजूरी देने के लिए राजेश उइके के माध्यम से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नामदेव के बेटे ने लोकायुक्त से शिकायत की, जिसके बाद जाल बिछाया गया और उइके को मार्को के आवास पर उस समय हिरासत में लिया गया जब उन्होंने कथित तौर पर रिश्वत ली।
उन्होंने बताया कि मार्को और उइके दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं सागर के बीना कस्बे में नई बस्ती चौकी प्रभारी पीयूष साहू को बस मालिक से दुर्घटना के मामले में जब्त वाहन को छोड़ने के लिए 30,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया।
अधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक को एक निजी होटल में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन