मुजफ्फरनगर, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में मामूली विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उन्हें बचाने गया उनका बेटा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात काकरोली थाना क्षेत्र के कादी निजामपुर गांव में हुई।
पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान श्यामलाल (60) के रूप में हुई है, जबकि उनके बेटे रमेश को गंभीर चोटें आई हैं।
कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर सौरभ और विनोद कुमार नाम के लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ था लेकिन बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई तथा दोनों समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर कथित रूप से लाठियों से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, झड़प के दौरान श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गये और बीच-बचाव करने की कोशिश में उनका बेटा रमेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया, “मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और तनाव को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर श्रवण, शिवकुमार, नितिन और आकाश को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि विवाद मृतक श्यामलाल के भतीजे और आरोपी श्रवण की पत्नी के बीच अवैध संबंधों के कारण हुआ था।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र