पटना, 27 अगस्त (भाषा) पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्राचार्य को दो किशोरों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मसौढ़ी (एक) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी नव वैभव ने मंगलवार को बताया कि 26 अगस्त को पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राचार्य पर आरोप है कि उसने दोनों बच्चों को अपने घर की साफ-सफाई करने के बहाने बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया ।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्र जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने प्राचार्य द्वारा उनके साथ की गई घिनौनी हरकत के बारे में अपने अभिभावकों को बताया था।
भाषा अनवर राजकुमार
राजकुमार