चंडीगढ़, तीन मार्च (भाषा) हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के एक ‘मित्र’ को मोबाइल चार्जर के तार से उसका (हिमानी का) गला घोंटने और बाद में उसके शव को सूटकेस में भरने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि रोहतक स्थित नरवाल के घर पर झगड़े के बाद उसने कथित तौर पर यह कदम उठाया।
हिमानी का शव शनिवार को रोहतक जिले की सांपला तहसील में बस अड्डे के समीप पाया गया जिसे एक सूटकेस में भरा गया था, जिसके बाद हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।
रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के के राव ने कहा कि आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सचिन झज्जर जिले का रहने वाला है, जहां वह मोबाइल फोन की दुकान चलाता है जबकि हिमानी(20) रोहतक के विजय नगर में रहती थी।
राव ने कहा कि यह एक हत्या थी, जिसके कुछ सुराग मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब शव पाया गया तो हमने एसआईटी सहित आठ टीम गठित कीं। हमारी प्राथमिकता शव की पहचान करना था। जब परिवार ने उसकी पहचान की, तो पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए तेजी से जांच की।’’
राव ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से आरोपी सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में था और उसके घर भी आता-जाता था।
राव ने कहा, ‘‘महिला विजय नगर में अकेली रहती थी। 27 फरवरी को आरोपी उसके घर पहुंचा और दोनों के बीच झगड़ा हुआ।’’ अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था।
पुलिस के अनुसार, सचिन (एक विवाहित व्यक्ति जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है) ने मोबाइल फोन के चार्जर से जुड़े तार से हिमानी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सचिन को सोमवार को रोहतक की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पैसों का मामला था, लेकिन मामला क्या था, इसकी सबसे पहले पड़ताल की जाएगी।
एडीजीपी ने कहा, ‘‘आरोपी ने कहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और तू-तू मैं-मैं के दौरान उसने उसका गला घोंट दिया।’’
राव ने बताया कि हिमानी का गला घोंटने के बाद सचिन ने उसके गहने, लैपटॉप, अंगूठी ली और स्कूटर पर सवार होकर झज्जर चला गया और वहां अपनी दुकान में ये सामान छिपा दिया। उन्होंने कहा कि उसी रात वह उसके घर लौटा, उसके शव को काले सूटकेस में भरकर बैग और खून से सनी रजाई के साथ ऑटोरिक्शा में बैठकर चला गया।
राव ने बताया कि जांच को बाधित करने के लिए वह सांपला बस अड्डे के पास उतर गया। ऑटो-रिक्शा के चले जाने के बाद उसने सूटकेस फेंक दिया और भाग गया।
अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यात्री सूटकेस में शव लेकर जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों के बीच शादी की कोई बात नहीं हुई थी क्योंकि आरोपी पहले से शादीशुदा है… लेकिन वे दोस्त थे।’’
कुछ कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि हिमानी एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थी और उसने राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी हिस्सा लिया था। सोशल मीडिया पर गांधी के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो इस बात की पुष्टि करती हैं।
पुलिस ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सचिन को दिल्ली से पकड़ा गया।
इसके पहले, नरवाल के परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार कर दिया था। परिजनों ने कहा था कि जब तक उसके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
हिमानी की मां सविता ने अपराधी को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की।
सविता ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए मृत्युदंड चाहती हूं।’’
पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया कि उसके कुछ सहकर्मी पार्टी में उसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या करते थे।
सविता ने कहा, ‘‘मैंने उससे आखिरी बार 27 फरवरी को बात की थी। उसने कहा था कि वह अगले दिन पार्टी के एक कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी, लेकिन बाद में उसका फोन बंद मिला…।’’ हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया गया। हरियाणा कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हिमानी कानून की पढ़ाई कर रही थी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि उन्होंने हत्या मामले की जांच के संबंध में रोहतक के पुलिस अधीक्षक से बात की है।
रोहतक से कांग्रेस विधायक बी बी बत्रा ने कहा कि हिमानी एक बहुत अच्छी और सक्रिय कार्यकर्ता थीं और पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थी। बत्रा ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने अपराध किया है, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’
भाषा
संतोष नरेश
नरेश