अमरावती, एक फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को कहा कि 2025-26 का केंद्रीय बजट देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ दृष्टिकोण की ओर ले जाने की तर्ज पर तैयार किया गया है।
कल्याण ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर केंद्र सरकार द्वारा देश एवं देशवासियों को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में किसानों, महिलाओं, मध्यम वर्ग और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण और विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को भी महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया गया है।
कल्याण ने कहा कि आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने से वेतनभोगी वर्ग को काफी राहत मिलेगी और इस तरह के सुधार निस्संदेह मध्यम वर्ग की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेंगे।
भाषा शफीक रंजन
रंजन