नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) देश में 2024 में 15 बड़े शहरों में आवासीय बिक्री मूल्य के हिसाब से 20 प्रतिशत बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई।
रियल एस्टेट ‘डेटा एनालिटिक्स’ कंपनी प्रॉपइक्विटी ने बुधवार को 15 प्रमुख बड़े शहरों के आंकड़े जारी किए, जहां कुल आवासीय बिक्री 2024 में चार प्रतिशत बढ़कर 1,78,771 इकाई हो गई, जो 2023 में 1,71,903 इकाई थी। मूल्य के संदर्भ में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 1,52,552 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023 में 1,27,505 करोड़ रुपये थी।
इन 15 शहर में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गांधीनगर, नासिक, जयपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, मोहाली, विशाखापत्तनम, लखनऊ, कोयम्बटूर, गोवा, भोपाल और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।
प्रॉपइक्विटी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर जसूजा ने कहा, ‘‘ बिक्री मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि 2024 में बिक्री की मात्रा में केवल चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो कच्चे माल की लागत में वृद्धि, सट्टा निवेश आदि जैसे कारकों के कारण इन शहरों में मकानों की कीमत में तेजी से वृद्धि को दर्शाता है, जो अचल संपत्ति बाजार को प्रभावित कर सकता है।’’
जसूजा ने कहा कि बजट घोषणाओं से इन शहरों में आवास की मांग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
भाषा निहारिका
निहारिका