नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) देश का कोयला आयात जनवरी में 1.23 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2.14 करोड़ टन हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान महीने में यह 2.11 करोड़ टन था।
ई-कॉमर्स मंच एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 10 महीनों में कोयले का आयात 22.26 करोड़ टन पर स्थिर रहा।
अप्रैल-जनवरी 2024-25 की अवधि में गैर-कोकिंग कोयले का आयात 14.12 करोड़ टन था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में आयात किए गए 14.68 करोड़ टन से कम है।
वित्त वर्ष के इस 10 महीने में कोकिंग कोयले का आयात 4.59 करोड़ टन था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के लिए दर्ज 4.73 करोड़ टन से कम है।
जनवरी 2025 में हुए कुल कोयला आयात में से गैर-कोकिंग कोयले का आयात 1.23 करोड़ टन रहा, जो एक साल पहले आयात किए गए 1.34 करोड़ टन से कम है।
जनवरी 2024 में आयात किए गए 45 लाख टन कोकिंग कोल के मुकाबले इस साल जनवरी में कोकिंग कोयले का आयात 52.3 लाख टन था।
एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय वर्मा ने इन आंकड़ों पर कहा, ‘घरेलू बाजार में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होने से विदेशी माल की कीमतें नरम होने के बावजूद आयातित सामग्री की मांग कम रही है। उम्मीद है कि गर्मियों की शुरुआत तक यह रुझान जारी रहेगा।’
अप्रैल 2024-जनवरी 2025 की अवधि में देश का कुल कोयला उत्पादन 5.88 प्रतिशत बढ़कर 83.06 करोड़ टन हो गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 78.45 करोड़ टन था।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम