गोरखपुर, एक फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर इलाके में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन और स्कार्पियो की टक्कर में छह छात्र सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर में आईडी एकेडमी की एक स्कूल वैन हड़ही पुल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकरा गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में वैन का चालक और उसमें सवार छह छात्र घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वैन चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।
अधिकारी के मुताबिक, घायल छात्रों की पहचान अंश प्रजापति, अंशिका प्रजापति, आतिश कनौजिया, सृष्टि कनौजिया, शिवम और शिवांश के रूप में की गई है, जो देवरिया के एकला मिश्रौलिया के रहने वाले हैं। वहीं, वैन चालक सोहन शर्मा अहलादपुर मरकड़ी गांव का निवासी है।
अधिकारी के अनुसार, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्रों को घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल