जोहानिसबर्ग, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स जोबर्ग लेडीज ओपन में दूसरे राउंड में लड़खड़ा गईं लेकिन दीक्षा डागर के साथ 36 होल में कट हासिल करने में कामयाब रहीं।
दीक्षा ने शनिवार को दूसरे दौर में इवन पार का राउंड खेला।
मोडरफोंटेन गोल्फ क्लब में दीक्षा (71-73) और प्रणवी (70-77) ने क्रमशः संयुक्त 22वां और संयुक्त 56वां स्थान हासिल किया।
अन्य दो भारतीय अवनि प्रशांत (77-74) और त्वेसा मलिक (77-79) कट से चूक गईं।
भारी बारिश के बाद टूर्नामेंट 54 होल तक सीमित कर दिया गया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द