वोलोंगोंग (ऑस्ट्रेलिया), 21 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने यहां फोर्ड वुमैन्स ओपन के दूसरे दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह सात अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बनी हुई हैं।
दीक्षा पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर थीं।
अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स (71-68) और अवनि प्रशांत (72-67) ने भी कट हासिल कर लिया। दोनों 36 होल में तीन अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर बनी हुई हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द