नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक बांग्लादेशी नागरिक को लगभग 82 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि आरोपी को बुधवार को दुबई से यहां पहुंचने के बाद रोका गया।
विभाग ने बताया कि यात्री के सामान की विस्तृत जांच और यात्री की तलाशी में चार अंडाकार गीले कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें सोने का पेस्ट होने का संदेह था। विभाग ने बताया कि इसका कुल वजन 1,259 ग्राम था, जिसे यात्री ने मोजे में छिपाया था।
सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा है कि यात्री के पास से बरामद सोने के पेस्ट से 1,101 ग्राम वजन का सोने की छड़ प्राप्त हुई जिसका कुल मूल्य 81.76 लाख रुपये है।
विभाग ने बताया कि सोना जब्त करने के साथ ही यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा शुभम अमित
अमित