दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के बीच कम दृश्यता के कारण सोमवार को 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।


एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम चार बजकर 53 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की स्थिति अब भी बनी हुई है। हालांकि, उड़ान परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन से संपर्क करें।’’

अधिकारी के अनुसार सोमवार को 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।

स्पाइसजेट ने शाम पांच बजकर 56 बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली, अमृतसर, जम्मू , श्रीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, दरभंगा और पटना में अपेक्षित खराब मौसम (खराब दृश्यता) के कारण सात जनवरी को सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

डीआईएएल, राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *