नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे का नया टर्मिनल 1 (टी-1) 15 अप्रैल से पूरी तरह चालू हो जाएगा जबकि टर्मिनल 2 (टी-2) मरम्मत कार्य के लिए अगले महीने अस्थायी रूप से बंद रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 15 अप्रैल से टी-1 का पूर्ण परिचालन बहाल होने के साथ ही इस समय टी-2 से संचालित हो रही सभी उड़ानें टी-1 पर स्थानांतरित हो जाएंगी।
इस समय इंडिगो और अकासा एयर की उड़ानें टी-2 से संचालित होती हैं। इस टर्मिनल पर प्रतिदिन 46,000 से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है।
डायल ने एक बयान में कहा, ‘‘चरण 3ए विस्तार परियोजना के तहत टी1 का विस्तार और आधुनिकीकरण पूरा हो चुका है। दिल्ली हवाई अड्डे के विस्तारित विश्वस्तरीय एकीकृत टी1 को पिछले साल मार्च में राष्ट्र को समर्पित किया गया था।’’
हालांकि, डायल ने इस बयान में टी2 के अस्थायी रूप से बंद होने का उल्लेख नहीं किया। लेकिन डायल ने 10 जनवरी को कहा था कि चार दशक पुराना टी2 अगले वित्त वर्ष में नवीनीकरण के लिए चार से छह महीने तक बंद रहेगा।
दिल्ली हवाई अड्डे के कुल तीन टर्मिनल हैं जिनमें से टी1 और टी2 का इस्तेमाल सिर्फ घरेलू उड़ानों के संचालन के लिया होता है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय