बरेली (उप्र), 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली से साइकिल से काठमांडू जा रहे दो फ्रांसीसी पर्यटक रास्ता भटक गए और यहां चुरैली बांध के पास पहुंच गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रात में जब ग्रामीणों ने उन्हें साइकिल से घूमते देखा तो दोनों को चुरैली पुलिस चौकी पहुंचा दिया।
पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रात में ग्राम प्रधान के यहां ठहरा दिया और शुक्रवार को उन्हें नेपाल का सही रास्ता बताकर रवाना किया ।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फ्रांस के नागरिक ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टीयन फ्रैंकॉइस ग्रेबियल बीती सात जनवरी को फ्रांस से दिल्ली आए थे।
सिंह के मुताबिक, “उन्हें पीलीभीत से टनकपुर के रास्ते नेपाल में काठमांडू जाना था। गूगल मैप ने उन्हें शार्टकट रास्ता बरेली के बहेड़ी का दिखा दिया, जिससे दोनों विदेशी भटककर बरेली के चुरैली डैम पहुंच गए।”
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 11 बजे जब ग्रामीणों ने सुनसान रास्ते पर दोनों विदेशियों को साइकिल पर देखा और उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वे विदेशियों की भाषा नहीं समझ सके।
सीओ ने कहा कि दोनों विदेशियों के साथ कोई घटना न हो जाए इसलिए उन्होंने फ्रांसीसियों को चुरैली पुलिस चौकी पहुंचा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों फ्रांसीसी पर्यटकों से बात की ।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान