नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक वित्तीय सहायता बढ़ाने की घोषणा की है। इसके तहत 60 से 69 वर्ष की उम्र वाले लोगों के लिए सहायता राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये की गई है, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 3,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्तीय सहायता योजनाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘‘60 से 69 वर्ष की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक सहायता बढ़ाकर 2,500 रुपये की जा रही है, और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब 3,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।”
इसके अलावा, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अल्पसंख्यक समुदायों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लिए कुल 3,227 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय