हैदराबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) माओवादियों से कथित संबंधों के एक मामले में 10 साल जेल में रहने के बाद, महज सात महीने पहले बरी किये गए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा का शनिवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण यहां एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी
साईबाबा की आयु 50 वर्ष से अधिक थी।
अधिकारी ने बताया कि साईबाबा ने रात करीब नौ बजे अंतिम सांस ली।
पित्ताशय में संक्रमण और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया।
इस वर्ष मार्च में बंबई उच्च न्यायालय ने साईबाबा को माओवादियों से कथित संबंध के मामले में बरी कर दिया था और कहा था कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ आरोपों को साबित करने में विफल रहा।
भाषा सिम्मी सुभाष
सुभाष