मेरठ (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) मेरठ जिले में बृहस्पतिवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत हो गई।
रिठानी वन रेंज के अधिकारी मदनपाल सिंह और मेरठ रेंज अधिकारी रवि राणा वन विभाग की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया।
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने पुष्टि की कि तेंदुए का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया जाएगा।
डीएफओ कुमार ने कहा, ‘रात करीब साढ़े नौ बजे एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में नर तेंदुए की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लिया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।’
इससे पहले, 17 जनवरी, 2023 को गाजियाबाद के भोजपुर के पास इसी तरह से एक और तेंदुए की मौत हो गई थी।
तेंदुआ कलचिना गांव के पास सड़क पार कर रहा था, तभी उसे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
भाषा सं सलीम जोहेब
जोहेब