दिल्ली में 57.89 प्रतिशत मतदान, एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त |

Ankit
7 Min Read


नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा)दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों पर धन वितरण और फर्जी मतदान सहित गड़बड़ी के आरोप लगे।


इस चुनाव में 2020 के विधानसभा चुनावों (62.59 प्रतिशत) के मुकाबले पांच प्रतिशत कम मतदान हुआ। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को शून्य सीटें मिली थीं।

विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं तथा शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय के बाद भी लोग इंतजार करते रहे।

इसके तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए, जिनमें से कई में सत्तारूढ़ आप पर भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई, जबकि कांग्रेस को एक बार फिर हारते हुए दिखाया गया है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, शाम पांच बजे तक 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं। अधिकारियों द्वारा सभी 13,766 मतदान केंद्रों से आंकड़े अद्यतन किये जाने के बाद मत प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद है।

निर्वाचन आयोग ने एक आधिकारिक बयान में बताया, ‘‘दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर आज शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में मतदान हुआ। मतदाता मतदान प्रक्रिया और मतदान केंद्रों पर सुविधाओं से प्रसन्न थे।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘मतदान के औपचारिक समापन समय यानी शाम 6 बजे के बाद कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति दी गई।’’

शहर भर के मतदान केंद्रों को सजाया गया था और मतदाताओं को सच्चे उत्सव की भावना का एहसास कराने के लिए मशहूर हस्तियों के पोस्टर चिपकाए गए, जिन पर विशेष संदेश लिखे थे। ऐसे ही एक पोस्टर में लता मंगेशकर की तस्वीर थी, जबकि कई अन्य में पैरालिंपियन की तस्वीर थी।

चुनाव मैदान में कुल 699 उम्मीदवार हैं। इस चुनाव से तय होगा कि दिल्ली में आप तीसरी बार सत्ता में आती है या भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने का मौका पाती है। कांग्रेस ने भी शहर की राजनीति में अपनी पैठ फिर से जमाने की पूरी कोशिश की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे।

मोती बाग स्थित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी ने कड़ी मेहनत की है।

दिन में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा और दोनों ने एक-दूसरे पर विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने दोपहर के समय ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मतदान प्रक्रिया ‘‘सुचारू रूप से’’ चल रही है। सीईओ ने बताया कि प्रायोगिक मतदान और वास्तविक मतदान के दौरान कुछ ईवीएम को बदला गया।

सीलमपुर में उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब एक भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बुर्का पहने कुछ लोग फर्जी मतदान की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इलाके में किसी भी फर्जी मतदान से इनकार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्तूरबा नगर में दो लोगों ने कथित तौर पर फर्जी मतदान करने की कोशिश की। उन्हें पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

सीलमपुर में भाजपा द्वारा फर्जी मतदान के आरोपों के बाद आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इलाके में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों सहित पर्याप्त सुरक्षा तैनात है।

दिल्ली के मजनू का टीला में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं ने भारत में पहली बार अपना वोट डाला।

नई सरकार बनाने के लिए हुए चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं, बुजुर्गों, ट्रांसजेंडर और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कम से कम छह एग्जिट पोल ने भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की, जबकि दो ने कहा है कि आप सत्ता में बनी रहेगी। दो अन्य पोल ने दोनों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई, जिसमें भाजपा को बढ़त मिली।

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी फिर से दिल्ली में सरकार बनाएगी और अरविंद केजरीवाल लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी की जीत एग्जिट पोल से कहीं अधिक शानदार होगी।

अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ‘‘अच्छे स्कूलों, अस्पतालों और शहर के विकास’’ के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

लगातार चौथी बार नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, लेकिन वे सुबह से ही मतदान को लेकर बहुत उत्साहित थे।’’ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल भी उनके साथ मतदान केंद्र पर गए।

केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि लोग ‘‘काम करने वालों’’ को वोट देंगे। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि लोग ‘‘बहुत बुद्धिमान’’हैं और सही चुनाव करेंगे।

सुनीता ने कहा, ‘‘वे गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *