नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को होली के मौके पर सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम या रात के समय बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट पर सुबह वायु गुणवत्ता के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र