दिल्ली में ‘हिट एंड रन’ घटना; यातायात पुलिसकर्मियों को 20 मीटर तक घसीटा

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ‘हिट एंड रन’ के एक मामले में कार चालक ने ड्यूटी पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटा। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब पौने आठ बजे वेदांत देशिका मार्ग के पास बेर सराय ‘ट्रैफिक सिग्नल’ पर हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, उन्हें जान से मारने की मंशा थी। हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है।’’

घटना के दो कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आये हैं, जिसमें कार द्वारा दोनों यातायात पुलिसकर्मियों को घसीटते देखा जा सकता है, वीडियो में पुलिसकर्मी कार का बोनट पकड़े हुए दिख रहे हैं। बाद में कार चालक मौके से फरार हो गया।

वीडियो में, चालक द्वारा ब्रेक लगाये जाने के बाद एक पुलिसकर्मी को जमीन पर गिरते भी देखा जा सकता है।

बाद में, चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया और दोनों पुलिसकर्मी घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़े रहे। कई लोग पूरी घटना का वीडियो बनाते और पुलिसकर्मियों को बचाने की गुहार लगाते हुए भी वीडियो में देखे जा सकते हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘किशनगढ़ पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि एक अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को टक्कर मार दी है और चालक मौके से फरार हो गया है।’’

उन्होंने बताया कि एक टीम तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई, जहां उन्हें पता चला कि घायल कर्मियों को एक पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) वैन द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान की हालत स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों यातायात पुलिसकर्मी ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि रात करीब पौने आठ बजे एक वाहन ने ट्रैफिक सिग्नल को पार किया और जब शैलेश ने रुकने का इशारा किया तो चालक पहले तो रुका, लेकिन अचानक भागने की कोशिश की और कार से दोनों पुलिसकर्मियों को करीब 20 मीटर तक घसीटने के बाद, मौके से भाग गया।

पुलिस ने बताया कि उसने वाहन के मालिक की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *