नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली में प्रेम बाड़ी नाला के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हत्या के एक मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में साहिल नामक एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या के एक मामले में वांछित थे और फरार थे।
मामले में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा