नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की गांधी नगर इलाके में स्थित शाखा में शनिवार शाम आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बैंक का एक हिस्सा पूरी तरह से जल गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 7.35 बजे शाहदरा के गांधी नगर इलाके में पीएनबी शाखा में आग लगने की सूचना मिली और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने की वजह का खुलासा हो सकेगा।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल