नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक विदेशी छात्र द्वारा पांच वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने निजी स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।
लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का वरिष्ठ छात्र (विदेशी नागरिक) ने यौन उत्पीड़न किया लेकिन पुलिस ने घटना के पांच महीने बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया है।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर एकत्र हुए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी और सितंबर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (2) एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 16 सितंबर को घटना उस समय प्रकाश में आई थी जब बच्ची ने अपने माता-पिता को आपबीती बताई।
पीड़िता के माता-पिता ने घटना की सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य को दी और इसके बाद 18 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल