नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 2.70 करोड़ रुपये मूल्य की 512 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस ने इसके साथ ही एक राष्ट्रव्यापी मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने कहा कि तीनों के कब्जे से 5.1 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने से जुड़े एक अभियान का हिस्सा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने 20 जनवरी को स्वरूप नगर में पुष्पा और आवेश उर्फ बिट्टू को पकड़ा। जांच के आधार पर तिलक नगर से आपूर्तिकर्ता अवतार सिंह उर्फ रिकी को गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थों की बिक्री से जुड़ी नकदी की बरामदगी की गई।’’
पुलिस ने कहा कि पुष्पा ने स्मैक खरीदी, उसे छोटे पैकेट में बदला और हैदरपुर रेलवे पटरी के पास बिट्टू के माध्यम से वितरित किया तथा रिकी ने पुष्पा को मादक पदार्थ की आपूर्ति की।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल