विशाखापत्तनम, 30 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद:
अभिषेक शर्मा रन आउट 01
ट्रेविस हेड का राहुल बो स्टार्क 22
इशान किशन का स्टब्स बो स्टार्क 02
नितीश कुमार रेड्डी का अक्षर बो स्टार्क 00
अनिकेत वर्मा का फ्रेजर मैकगर्क बो कुलदीप 74
हेनरिक क्लासेन का निगम बो मोहित 32
अभिनव मनोहर का डुप्लेसी बो कुलदीप 04
पैट कमिंस का फ्रेजर मैकगर्क को कुलदीप 02
वियान मुल्डर का डुप्लेसी बो स्टार्क 09
हर्षल पटेल का अक्षर बो स्टार्क 05
मोहम्मद शमी नाबाद 01
अतिरिक्त:11
कुल:18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर: 163 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-20, 3-25, 4-37, 5-114, 6-119, 7-123, 8-148, 9-162
गेंदबाजी:
स्टार्क 3.4-0-35-5
मुकेश 2-0-17-0
अक्षर 4-0-43-0
निगम 2-0-21-0
मोहित 3-0-25-1
कुलदीप 4-0-22-3
जारी भाषा सुधीर
सुधीर