नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद इलाके में शुक्रवार को पुलिस के एक अधिकारी के पेट में चाकू घोंप दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घायल उपनिरीक्षक प्रेमपाल दिवाकर को तुरंत शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया।
दिवाकर वर्तमान में वजीराबाद में उत्तर-पूर्व क्षेत्र में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में तैनात हैं और आजादपुर में मंदिर वाली गली में रहते हैं।
अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश