नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर बुधवार को भारी बारिश के बाद फिर से जलमग्न हो गया जहां पिछले हफ्ते एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी।
कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इस इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति दिखती है। इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर हैं।
क्षेत्र के एक निवासी ने कहा, “हम लोग रात का खाना खाने के लिए घर से निकले थे और अचानक बारिश शुरू हो गई तथा कुछ ही मिनट में पूरे इलाके में पानी से भर गया।”
उन्होंने कहा, ‘‘सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के पांच दिन बाद भी प्रशासन और एमसीडी विरोध को दबाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन नालियों की सफाई के लिए कुछ नहीं किया है।”
इस घटना के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कड़ी आलोचना की गई, जिसके बाद भाजपा और ‘आप’ के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक इलाके में पहुंचे। पार्टी द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में उन्हें कुछ छात्रों के साथ घुटनों तक पानी में चलते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में छात्रों को जलभराव वाले रास्ते से वाहनों को निकालने में पुलिस की मदद करते देखा जा सकता है।
‘आप’ ने ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में कहा, “ दिल्ली में भारी बारिश हो रही है। ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर में जमीन पर मौजूद हैं। वो अपने सामने पानी निकासी की व्यवस्था करवा रहे हैं। ‘आप’ सरकार अलर्ट मोड पर है।”
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल