नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं कक्षा के 207 छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 2024 के लिए ‘शिक्षा में उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्रदान किए।
यहां त्यागराज स्टेडियम में पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, ‘इन छात्रों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा को देखने और उनमें से कई को पुरस्कार प्रदान करने के बाद यह स्पष्ट है कि दिल्ली में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कई विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है फिर भी इन बच्चों ने असाधारण साहस दिखाया है तथा कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।’
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र