रांची, 22 जनवरी (भाषा) दिल्ली एसजी पाइपर्स को बुधवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मैच में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
जेएसडब्ल्यू सूरमा ने प्रत्येक हाफ में एक एक गोल दागा। उसके लिए हरजीत सिंह ने नौवें और भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरजांत सिंह ने 17वें मिनट में गोल किया।
दिल्ली एसजी पाइपर्स की ओर से 59वें मिनट में कोरी वेयर ने एकमात्र गोल दागा।
भाषा नमिता
नमिता